अमरोहा, जून 26 -- शहर के जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज पहुंचे गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रो.सचिन माहेश्वरी ने विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी होने के साथ ही 26 जुलाई से नियमित कक्षाओं का संचालन शुरू होने की बात कही। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से अपनी बात को रखा। बुधवार दोपहर महाविद्यालय पहुंचे कुलपति का प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह ने स्वागत किया। यहां कुलपति ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री एवं प्रदेश की राज्यपाल संग मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप विश्वविद्यालय रोजगार परक, समाज उपयोगी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम परंपरागत कोर्सों के साथ ही नए पाठ्यक्रम भी तैयार करेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में बताया कि स्नातक में प्र...