नई दिल्ली, जुलाई 21 -- IPO News: ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड (Brigade Hotel Ventures Limited IPO) का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर तय की है। ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ 24 जुलाई को खुलेगा। निवेशकों के पास 28 जुलाई तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका था। बता दें, फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 8.5 गुना और कैप प्राइस 9 गुना है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 166 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,940 रुपये का दांव लगाना होगा। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी। यह भी पढ़ें- गजब की लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही हुआ Rs.153 का फायदा, Rs.740 पहुंचा भावकिसके लिए ...