नई दिल्ली, जुलाई 19 -- ग्रे मार्केट में कुछ कंपनियों का आईपीओ मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें से एक Monarch Surveyors & Engineering Consultants Ltd भी है। कंपनी का आईपीओ 22 जुलाई को खुलेगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर 24 जुलाई तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, इस आईपीओ का जीएमपी 100 रुपये के पार है।क्या है प्राइस बैंड? Monarch Surveyors IPO का प्राइस बैंड 237 रुपये से 250 रुपये तय किया है। कंपनी ने 600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट पर दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 3,00,000 लाख रुपये का दांव लगाना रहेगा।ग्रे मार्केट ने किया है निवेशकों को गदगद इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बीते 3 दिनों के दौरान जीएमपी मे...