पटना, मई 16 -- राज्य के 24 जिलों की आंगनबाड़ी सेविका बच्चों को पोषण के साथ पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित होंगी। इनके लिए 31 मई तक जिलास्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 374 बाल विकास परियोजनाओं की 77,916 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये 6 साल से कम उम्र के बच्चों की देखभाल और पढ़ाई पर ध्यान देंगी। समाज कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयशी के निर्देश पर निदेशालय, समेकित बाल विकास सेवाएं ने 'पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का राज्यव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)- 2000 के आलोक में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण समग्र बाल विकास की दिशा में बड़ा कदम है। जिसमें पोषण के साथ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा की गुणवत्ता मजबूत करन...