शामली, जनवरी 22 -- गुरूवार विकास भवन में सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में 24 से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम 24 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से सिटी ग्रीन्स, दिल्ली रोड शामली में आयोजित होगा। कार्यक्रम में एक जनपद एक उत्पाद, एक जनपद एक व्यंजन, स्टार्टअप, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस तथा इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश से संबंधित विभागीय स्टॉल एवं प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने संबंधित नोडल अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों की समय से तैयार...