बागपत, मई 31 -- विद्युत पोल टूटने के कारण इंडस्ट्रियल एरिया की डेढ़ दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों में गुरुवार दोपहर से कामकाज ठप पड़ा हुआ है। इस कारण उद्यमियों में आक्रोश व्याप्त रहा। दरअसल, गत गुरुवार को एक डीसीएम ने टक्कर मारकर विद्युत पोल तोड़ दिया था। इस हादसे के बाद इससे जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी। करीब डेढ़ दर्जन फैक्ट्रियों में बिजली न आने के कारण कार्य प्रभावित हुआ। इस टूटे विद्युत पोल को देर शाम बदल तो बदल तो दिया, लेकिन विद्युतकर्मियों ने लाइन नहीं खींची। शुक्रवार दोपहर तक भी जब आपूर्ति चालू नहीं हुई तो उद्यमियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। फैक्ट्री मालिकों ने विद्युतकर्मियों को फोन मिलाने शुरू किए। उद्यमियों संजय, प्रवीण, आर्जव का कहना था कि विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने से काफी नुकसान हुआ है। टूटे विद्युत पोल की...