लोहरदगा, नवम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा कुडू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चौबीस घंटे लैब सुविधा और मरीजों को ओपीडी में भर्ती करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है। डीसी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उपस्थित चिकित्सक से प्रतिदिन होने वाले ओपीडी, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी, ओपीडी में आने वाले मरीजों के नामों का पंजी संधारण, आईपीडी में मरीजों की भर्ती, डीप फ्रीजिंग की स्थिति, आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत फण्ड जेनरेशन, सीएचसी में संस्थागत प्रसव सुविधा आदि का निरीक्षण किया। अस्पताल में सीसीटीवी की व्यवस्था पुनर्निर्धारित करते हुए उसका इंटोलेशन करने और उसे मोबाइल एप से जोड़े जाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद ल...