हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी में बुधवार की शुरुआत बारिश से हुई। दिनभर काले बादल छाए रहे। मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक शहर में 147 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। आज कुमाऊं के पांच जिलों में बारिश को लेकर अर्लट जारी किया गया है। हल्द्वानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण मौसम में ठंडक महसूस हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आज कुमाऊं के पांच जिलों में बारिश को लेकर अर्लट जारी किया गया है। नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत व बागेश्वर में 7 अगस्त यानि आज भारी वर्षा होने की संभावनाएं हैं। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक...