गोंडा, जनवरी 21 -- गोण्डा, संवाददाता। अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव होने के आसार बन सकते हैं। आसमान पर बादल छाए रहने और गरज चमक व तेज हवाओं के साथ बारिश या ओले गिरने की संभावनाएं बन सकती हैं। इस बीच बुधवार को भी खिली धूप के साथ राहत का दौर बना रहा। अलबत्ता पश्चिमी की दिशा से शुष्क हवाओं का चलना भी जारी रहा। बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव की शुरुआत गुरुवार दोपहर बाद से आसमान पर बादलों की आवाजाही के तौर पर दिखने लग सकते हैं। शुक्रवार को मण्डल के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होने और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावनाएं बन सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उसके प्रभाव से देश पर बने मौसमी सिस्टमो...