बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। बनकटी, महसो और कुदरहा उपकेंद्रों से जुड़े गांव व कस्बों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। लाइन मरम्मत का कार्य जारी रहने तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। मरम्मत के कारण क्षेत्र के लोगों को शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही थी, जिसकी शिकायत लगातार अधिकारियों को मिल रही थी। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि महसो, बनकटी और कुदरहा उपकेंद्र एक ही लाइन से संचालित होने के कारण अतिभारित हैं। इससे विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आ रहा है। आरडीएसएस योजना के तहत इस समय तार बदलने का कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...