हल्द्वानी, जुलाई 18 -- सांसद के निर्देश पर हुआ निरीक्षण लालकुआं। अमृत योजना के तहत क्षेत्र में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध को लेकर शुक्रवार को लालकुआं बाजार क्षेत्र का जल निगम व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने संयुक्त निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट के निर्देश पर हुआ। निरीक्षण के दौरान जल आपूर्ति की पाइप लाइन बिछाने और उससे संबंधित तकनीकी पहलुओं की गहन से समीक्षा की गई। वहीं सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने बताया कि सांसद अजय भट्ट की विशेष रुचि और प्रयासों के चलते लालकुआं को जल आपूर्ति के क्षेत्र में एक मॉडल नगर के रूप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले महीनों में अमृत योजना के तहत कार्यों की गति और तेज की जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, दीपू नयाल, सुरेश सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हि...