गिरडीह, जून 25 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ भाटडीह पावर सब स्टेशन से जुड़े चुंगलखार फीडर में विगत 24 घंटे से ब्लैकआउट की स्थिति है। इसके ठीक 2 दिन पूर्व अभी लगातार 30 घंटे तक बिजली का दर्शन लोग नहीं कर पाए। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए विभाग ने दो दिन पूर्व बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू की लेकिन फिर सोमवार 3 बजे से स्थाई रूप से बिजली चली गई। सोमवार 3 अपराह्न गई बिजली की आपूर्ति मंगलवार शाम 6 बजे तक शुरू नहीं हो सकी है। विभाग से जुड़े अधिकारी तथा कर्मी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पूछने पर एक ही जवाब आता है कि टूटे हुए तार को ठीक किया जा रहा है। इस बाबत जिला परिषद सदस्य विजय पांडेय, आजसू के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष अजय दुबे, मल्हो के मनोज साहू, पंसस मुंशी वर्मा सहित कई लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति लगातार बाधित रहने से जहां छात्रों को पठन-प...