अंबेडकर नगर, अक्टूबर 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मामूली से बरसात ने बिजली व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। ग्रामीणांचल की बात तो दूर नगर के अयोध्या मार्ग पर बीते 24 घंटें से 10 हजार आबादी के उपभोक्ताओं की बिजली गुल रही जिससे उपभोक्ताओं को शुद्ध पेयजल के लिए भी दुश्वारी का सामना करना पड़ा। वहीं ग्रामीणांचल की आपूर्ति किस तरह चल रही होगी सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उपभोक्ताओं को चुस्त दुरूस्त आपूर्ति देने के लिए माह भर पूर्व भले ही विद्युत महकमें ने आएदिन ट्रिपिंग कराके पेड़ की टहनियों की कटाई-छटाई के नाम पर सैकड़ों घंटें आपूर्ति में खलल डाला था किन्तु नतीजा यह रहा कि मामूली से बरसात ने महकमें की तैयारियों पर पानी फेर दिया। ग्रामीणांचल से पोषित होने वाले फीडरों की बात तो दूर अयोध्या मार्ग पर ही बीते 24 घंटें से आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त है जिससे...