उत्तरकाशी, जून 24 -- यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के समीप हुए भूस्खलन हादसे के बाद से लापता लोगों की तलाश में घटनास्थल पर रेस्क्यू पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से जारी है। मंगलवार सुबह जानकीचट्टी में लापता श्रद्धालुओं के परिजन यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल से मिले और घटनास्थल पर जाने की गुहार लगाई। पुलिस-प्रशासन की ओर से रोके गए परिजनों को विधायक के हस्तक्षेप के बाद घटनास्थल तक जाने दिया गया। विधायक डोभाल ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन पूरी गंभीरता से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। सोमवार शाम को चार बजे हादसा होने के बाद रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई गई थी, जो कि रात दस बजे तक जारी रहा। इसके बाद फिर मंगलवार सुबह छह बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमे...