शामली, जून 6 -- गुरूवार को एसपी रामसेवक गौतम ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि सीसीटीवी कैमरे लगाने और सभी जरूरी कार्यवाही को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। गुरूवार को पुलिस लाइन में आयोजित पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक को संबोधित करते हुए एसपी रामसेवक गौतम ने कहा कि सभी पेट्रोल पंप संचालक सीसीटीवी कैमरो का शतप्रतिशत व्यवस्थापन कराये। कैमरों में सामने सडक में गुजरने वाले वाहनों के नम्बर व वाहन में बैठे व्यक्तियो की पहचान करने दृष्टिगत रिकार्डिंग साफ नजर आये। कैमरों की अच्छी क्वालिटी हो और रात्रि में भी रिकार्डिंग चलती रहे। उन्होने कहा कि डीवीआर सुरक्षित स्थान पर छिपा कर स्थापित की जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के आस्माजिक तत्वों की नजरो में ना आए पाये। डीवीआर की क्षमत...