नई दिल्ली, जुलाई 16 -- AI+ Nova 5G and AI+ Pulse 5G Sale: भारत के सबसे सस्ते AI+ फोन को भारतीय बाजार में बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। डिवाइस पहली सेल में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। AI+ 5G स्मार्टफोन की अगली सेल कल 17 जुलाई, 2025 को लाइव होगी। इससे पहले फोन की पहली सेल पिछले हफ्ते को थी। बता दें कि ये फोन्स 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 120Hz की डिस्प्ले है। यह लॉन्च 'मेक इन इंडिया' पहल के सपोर्ट में एक महत्वपूर्ण कदम है। जानें AI+ Nova 5G और AI+ Pulse 5G फोन में मिलने वाले ऑफर्स और डील्स: AI+ Nova 5G और AI+ Pulse 5G के आकर्षक सेल ऑफर AI+ Nova 5G और AI+ Pulse 5G दो स्टोरेज ऑप्शंस में पेश किया गया है। भारत में AI+ Pulse के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।वहीं AI+ क...