पटना, अक्टूबर 13 -- पटना पश्चिमी इलाके में पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने 24 घंटे में 95 अपराधियों को गिरफ्तार किया। बढ़ती पुलिसिया दबिश से 14 अपराधियों ने खुद न्यायालय में आत्मसर्पण किया। पुलिस ने इसके अलावा 373 लीटर शराब, 1 देसी पिस्टल, 4 कारतूस, 3 वाहन एवं 7 मोबाइल भी बरामद किया है। इसके अलावा वारंट, कुर्की एवं इश्तेहार के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 70 अभियुक्तों के खिलाफ मामले का निष्पादन किया गया। वहीं विभिन्न मामलों में 4 गुमशुदा युवक-युवती को बरामद किया गया है। सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए यह अभियान लगातार चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...