उन्नाव, अप्रैल 27 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में एक दिन में बिजली की खपत 25 मेगावट तक बढ़ गई। वहीं, ओवरलोडिंग के कारण 24 घंटे में 93 जगह फाल्ट हुए। इसके अलावा रीवैंप और बिजनेस प्लान के तहत मरम्मत की वजह से करीब 55 हजार की आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। अभियंता सौरभ निगम का मानना है कि इस साल खपत ने शुरुआती दिनों में ही अपनी बढ़त बना ली है। तापमान 42 डिग्री के आसपास होने पर लाइन हीट कर रही है। इसलिए कई बार बिजली कट भी लग रहे हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर मरम्मत का काम और क्षमता वृद्धि की जा रही है। रविवार सुबह आंधी के बाद धूप और छांव का सिलसिला रहा। करीब 11 बजे के बाद सूर्यदेव ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। दोपहर दो बजे तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। 5.2 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली। हालांकि, उसमें नमी रही तो ज...