मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर,संवाददाता। पश्चिमी यूपी में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले के गंगा के जलस्तर में 57 सेंटीमीटर वाटर लेवल में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार लगभग 2.375 समी प्रति घंटे है। रविवार को सुबह 8 बजे की रिपोर्टिंग के मुताबिक वर्तमान में गंगा जलस्तर लगभगा 72.190 मीटर है। जनपद में बाढ़ का चेतावनी बिंदु 76.724 और खतरे का लेबल लगभग 77.724 मीटर है। हालांकि लगातार बढ़ रहे जलस्तर से जिले के सदर,चुनार तहसील के तटवर्ती गांवों में बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों की चिंता बढ़ गई है। अदलपुरा शीतला धाम घाट पर बाढ़ का पानी दुकानों में घुस गया है। जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी दौरा कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।...