आदित्यनाथ झा, अप्रैल 28 -- बिहार में सोमवार को सामूहिक बलात्कार की तीन वारदातें सामने आईं। बेगूसराय में 25 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त लड़की को तीन बदमाशों ने हवस का शिकार बनाया तो गोपालगंज में लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने आई 20 साल की युवती के साथ तीन लड़कों ने बारी बारी से रेप किया। उधर पूर्वी चंपारण के बंजरिया में भी बकरी चराने गयी नाबालिग लड़की को तीन मनचलों ने हवस का शिकार बनाया और वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी दी। पूर्णिया में भी छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर अचेत हालत में मक्के के खेत में फेंक दिया गया। गोपालगंज में सोमवार को उत्तर प्रदेश की बीस साल की युवती के साथ तीन लड़कों ने सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी बारी से रेप किया। पीड़िता अपने बीमार पिता का इलाज कराने गोपालगंज आई थी औ ट्रेन पकड़ने के लिए सासामुसा रेलवे स्टेशन पर इंत...