गया, सितम्बर 15 -- मौसम का मिजाज लगातार दूसरे दिन सोमवार को नर्म रहा। सोमवार की अहले सुबह भी हल्की बारिश हुई। करीब 4.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। पिछले 24 घंटे यानी रविवार की दोपहर से सोमवार की शाम तक 27 एमएम बारिश हुई। दिनभर बादल छाए रहे। शाम में भी बूंदाबांदी हुई। बादल, बारिश व बूंदाबांदी से उमस वाली गर्मी से राहत रही। सुहाना मौसम की वजह से पितरों के लिए गया जी आए तीर्थयात्रियों को पिंडदान करने में सहूलियत हुई। बादल और बारिश से मौसम का मिजार्ज और नर्म हो गया। अधिकतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई। सामान्य से नीचे चला आया। सोमवार को अधिकतम 31.8 व न्यूनतम 25.0 डिग्री रहा। नमी सुबह से लेकर शाम तक 95 प्रतिशत से अधिक रही। रविवार को अधिकतम 32.0, शनिवार को 34.0 व शुक्रवार को 33.0 डिग्री रहा था। पिछले साल 2024 में 15 सितंबर को अधिकतम 30.1 व न्यूनतम 2...