संतकबीरनगर, अगस्त 14 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे अर रही कमी थम गई है। बीते 24 घंटे के दौरान नदी के जलस्तर में 10 सेमी से अधिक की कमी दर्ज की गई है। लेकिन फिर से जलस्तर बढ़ने लगा है। जलस्तर में कमी होने से बाढ़ के पानी से घिर चुके गांवों के बाढ़ पीड़ितों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हो रही है लेकिन बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को गांव के चारो तरफ जलभराव होने से अभी भी परेशानियों से निजात नहीं मिलती दिख रही है। विदित हो कि रविवार की सुबह तक सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ रहा था और इस वर्ष के उच्चतम स्तर 79.15 पर पहुंच गया था। मंगलवार की शाम को नदी का जलस्तर 78.800 मीटर रहा। यह बुधवार को घटकर 78.650 मीटर तक आ गया। इसके बाद नदी के जलस्तर में फिर वृद्धि शुरू हो गई है। शाम चार बजे 78.700 मीटर पर पहुंच गया...