समस्तीपुर, अगस्त 3 -- समस्तीपुर। 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के तहत अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए कई महत्वपूर्ण सफलताएं दर्ज की हैं। शुक्रवार को पुलिस ने कारवाई करते हुए 12 लोगों अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वहीं जिले भर में पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। अभियान के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई। वाहन चेकिंग के क्रम में बाइक चालकों से आवश्यक कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस तथा डिक्की की तलाशी ली गई, जबकि चार पहिया वाहनों की भी डिक्की की जांच की गई। बिना हेलमेट चल रहे बाइक चालकों को रोककर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी गई। समस्तीपुर पुलिस द...