हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 28 -- यूपी के प्रयागराज में औद्योगिक क्षेत्र में सरस्वती हाईटेक सिटी के करीब कुरिया यादव बस्ती के पास नाले में सिर कटी लाश मिलने के चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लाश फेंक कर भागने वाले स्कूटी सवार की पहचान कर ली है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। मृत लड़के की पहचान करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर के 17 वर्षीय पीयूष सिंह उर्फ यश के रूप में पहचान हुई है। हत्यारोपी यश का पड़ोसी शरण सिंह नामक व्यक्ति बताया जा रहा है। हालांकि अभी वीभत्स हत्या के पीछे वजह स्पष्ट नहीं है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर यश का सिर भी बरामद कर लिया है। उधर, घटना की जानकारी से गुस्साए लोगों ने करेली थाने पर घेराव किया और हत्यारोपी को फांसी देने की मांग की। कुरिया यादव बस्ती के पास मंगलवार दोपहर लग...