नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- भारत में प्रीमियम और लाइफस्टाइल कारों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और इसका ताजा उदाहरण नई मिनी कूपर S कंवर्टिबल (Mini Cooper S Convertible) है। यह कार 12 दिसंबर 2025 को भारत में लॉन्च हुई और हैरानी की बात यह रही कि इसकी पहली खेप सिर्फ 24 घंटे के भीतर पूरी तरह बिक गई। नई मिनी कूपर S कंवर्टिबल (Mini Cooper S Convertible) को भारत में CBU (Completely Built-Up Unit) के तौर पर पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत Rs 58.50 लाख रखी गई थी। इतनी हाई प्राइस के बावजूद इतनी तेजी से बुकिंग पूरी होना इस बात का संकेत है कि भारतीय ग्राहक अब सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि स्टाइल, एक्सक्लूसिविटी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों को सिर्फ Rs.5.71 लाख में मिल रहा बेस मॉ...