उन्नाव, सितम्बर 11 -- उन्नाव। गंगाघाट पुलिस ने लूट की वारदात का चौबीस घंटे के अंदर ही खुलासा किया गया। थाना गंगाघाट पुलिस ने बुधवार शाम मुठभेड़ दौरान दो कुख्यात लुटेरों को दबोच लिया। इस कार्रवाई में दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगी। घायलों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 1 लाख 5 हजार रुपये, दो तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। दोनों आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था। गंगाघाट थाना क्षेत्र में 9 सितंबर को डाकतार कॉलोनी में हुई लूट की वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। लुटेरों ने घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित महिलाओं में सीता शुक्ला पत्नी राकेश शुक्ला और रत्ना चौरसिया ने बताया कि बदमाशों ने घर में घुसकर नगदी और सामान लूट लिया। ...