मेरठ, जुलाई 1 -- मेरठ। हफ्तेभर के इंतजार के बाद रविवार शाम मेरठ सहित वेस्ट यूपी के बचे हुए हिस्सों में मानसून ने धमाकेदार दस्तक दी। रातभर अधिकांश जिलों में जमकर बारिश हुई। 24 घंटे में मवाना में 180 मिमी और मेरठ शहर में 120 मिमी रिकॉर्ड बारिश हुई। 1870 के बाद 155 वर्षों में रविवार को मेरठ में दूसरी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 27 जून 1870 को मेरठ में 24 घंटे में ही 167.6 मिमी बारिश हुई थी जो ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। रविवार रात दस बजे से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार दोपहर तक जारी रहा। वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में इस अवधि में भारी से मूसलाधार बारिश हुई है। भारी बारिश से बुलंदशहर में दीवार गिरने से 21 वर्षीय युवक, जबकि मुजफ्फरनगर में मकान गिरने से वृद्धा सहित दो की मौत हो गई। बुलंदशहर में चर्च की दीवार गिर गई। पहाड़ों पर भारी बार...