भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में लावारिस हालत में भर्ती कराए गये दो नवजातों की मौत 24 घंटे के अंदर हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक, दोनों नवजात प्री मेच्योर यानी समय से पहले जन्म लिए थे। एहतियातन पीजी शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने मौतों की सूचना अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार को दे दी है। एक पीरपैंती तो दूसरा इशाकचक क्षेत्र में मिला था नवजात पीरपैंती के तारिक चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर राजीव कुमार को पीरपैंती क्षेत्र में एक नवजात लावारिस हालत में मिला था। उसे पांच अक्टूबर को मायागंज अस्पताल के पीजी शिशु रोग विभाग में डॉ. राकेश कुमार की यूनिट में भर्ती कराया गया था। जहां दो दिन तक इलाज चलने के बाद इस नवजात की मौत मंगलवार की सुबह हो गई थी। वहीं मंगलवार की देर रात में एक नवजात इशाकचक पु...