सुपौल, जून 9 -- 24 घंटे में महज आठ से दस घंटे ही रहती है बिजलीकिशनपुर, एक संवाददाता। दुबियाही पंचायत में पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। इसके कारण उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं। बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ आक्रोश भी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में 24 घंटे में महज 8 से 10 घंटे बिजली रहती है। इसके बाद भी हर 10 से 20 मिनट से ज्यादा देर बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग गर्मी में परेशान रहते हैं। कहा कि बिना सूचना के ही पूरे दिन बिजली काट दिया जाता है। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीण ललन कुमार, राजधर यादव, रामलखन यादव, भवेश यादव, सुधीर यादव, विशुनदेव सदा, मो. गुलाब, ब्रज...