पीलीभीत, अगस्त 30 -- पीलीभीत। लगातार दूसरे दिन 15 मिमी. झमाझम बारिश के कारण जिले में जन जीवन पर बारिश का असर रहा। सुबह से लगातार अपराहन तक होती रही बारिश ने तापमान गिरा दिया तो वहीं स्कूल कॉलेजों में पठन पाठन पर असर डाला। कुछ स्कूलों में रेनीडे तो कुछ जगह स्कूलों में बच्चों और स्टाप की उपस्थिति प्रभावित रही। अपराहन बाद पानी थमा तो कुछ राहत मिली। चौबीस घंटे में बीस मिमी.बारिश के बाद अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार के बाद से लगातार हो रही बारिश ने शुक्रवार को भी अपने तेवर दिखाए। इससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ा। मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की दिक्कतें रहीं। पर पानी धीरे धीरे पास होता रहा। गंदे पानी में खेलते रहे मासूम बच्चे जहानाबाद...