रांची, जुलाई 17 -- Jharkhand Weather: राजधानी समेत राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। लेकिन, शुक्रवार से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में चार दिनों के दौरान कहीं-कहीं तेज हवा के साथ वज्रपात की घटनाएं हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊपर कायम निम्न दबाव कमजोर होकर उत्तर प्रवेश के पूर्वी क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। बारिश की संभावना कम हो गयी है। रांची समेत आसपास के जिलों में दिन के 12 बजे के बाद मौसम साफ हुआ और पूरे दिन धूप खिली। खुला मौसम होने के कारण बुधवार को 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जो पिछले 24 घंटे की तुलना में कम है। रांची का तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे है। न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायके...