आजमगढ़, जुलाई 29 -- लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में 10 दिनों के बाद फिर से बढ़ाव जारी है। 24 घंटे में घाघरा का जलस्तर में तीन सेमी बढ़ाव दर्ज किया गया। इधर जलस्तर बढ़ने के साथ ही कटान भी शुरू हो गयी है। जिससे तटवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने से एक बार फिर जलस्तर बढ़ने की आशंका बनी हुई है। बारिश के साथ ही पुरुवा हवा चलने से सहबदिया, पर्शिया, गांगेपुर, ऊर्दिहा में रुक-रुक कर कटान हो रही है। इन गांवों के दर्जनों किसानों की भूमि कटान के कगार पर है। इन गांवों में अब तक 70 बीघा जमीन घाघरा नदी काट चुकी है। गांवों के किसानों का कहना है कि घाघरा नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया था, लेकीन जलस्तर बढ़ने से फिर कटान हो रही है। वहीं बैराजो...