सिद्धार्थ, मई 22 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीमतराई में मौसम के तेवर मामूली उतार चढ़ाव के बीच तल्ख बना हुआ है। 24 घंटे में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। तेज धूप व गर्म हवा से लोग पूरे दिन बेचैन रहे। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल गर्मी से अभी राहत के आसार नहीं है। सुबह से ही गर्म हवा चल रही है। इससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। दोपहर में जहां सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है वहीं लोग छांव की तलाश में भटकने को मजबूर दिखाई दिए। तराई के आंगन में गर्मी का आलम यह है कि सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा दिखने लगता है। दोपहर में मजबूरी या फिर जरूरी काम के चलते निकलने वाले लोग सिर और चेहरा ढककर ही बाहर निकल रहे हैं। तेज धूप की वजह से आसमान से आग बरसने जैसा अहसास हो रहा है। चिलचिलाती धूप और गर्म पुरवा हवा ने राहगीरों को झुलसा कर रख दिया।...