गुड़गांव, अक्टूबर 30 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मौसम में बदलाव के साथ ही दिल्ली से सटे गुरुग्राम ही हवा फिर से जहरीली होना शुरू हो गई। गुरुवार को हवा नहीं चलने के कारण सुबह 11 बजे तक आसमान में धुंध छाई रही,जिस कारण दृश्यता भी कम रही। ऐसे में सुबह वाहन चालकों लाइटे जलाकर लोगों को गुजरना पड़ा। सुबह हवा नहीं चलने के कारण एक दम से हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया,जिस कारण लोगों को सुबह खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 248 दर्ज किया गया। हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य से पांच गुना ज्यादा रिकॉर्ड किया गया और हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। जबकि बुधवार को गुरुग्राम का एक्यूआई 150 रहा था,वहीं 24 घंटे बाद प्रदूषण के स्तर में 98 प्वाइंट्स की बढ़ोतरी होने से लोगों को लिए चिंता खड़ी कर दी है...