गोपालगंज, नवम्बर 28 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता जिले में मद्यनिषेध कानून और आपराधिक मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालगंज पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर विभिन्न थानों में दर्ज मामलों के आधार पर 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार नगर, गोपालपुर, श्रीपुर, उचकागांव, बैकुंठपुर, महम्मदपुर और यादोपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारियां हुई हैं। नगर थाना पुलिस ने अश्विनी शुक्ला को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया, जबकि गोपालपुर थाना ने क्यामुद्दीन मियां को इसी आरोप में हिरासत में लिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में अरुण कुमार गुप्ता और राजेश गोंड को पकड़ा गया। एक अन्य मामले में शराब के साथ एक विधि-विरुद्ध बालक के विरुद्ध भी मामला दर्ज ...