महाराजगंज, जनवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर कस्बे में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की गई नगदी तथा वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की है। रविवार की आधी रात कस्बा स्थित महिमा मेडिकल स्टोर का ताला अज्ञात चोर द्वारा कुल्हाड़ी से तोड़ दिया गया था। दुकान के गल्ले में रखे लगभग 35 हजार रुपये नगद गायब हो गया था। दुकान मालिक उमेशचंद्र यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नीरज उर्फ भुअर निवासी ग्राम निरनाम पूर्वी टोला लेदवा थाना फरेंदा को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से चोरी की गई 17,100 रुपये नगद तथा नकबजनी में प्रयुक्त एक अदद कुल्हाड़ी बरामद ...