प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मेला प्राधिकरण प्रशासन की ओर से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को दिए गए नोटिस का जवाब उन्होंने दे दिया है। शंकराचार्य ने जवाब के साथ ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण को 24 घंटे के भीतर नोटिस वापस लेने की चेतावनी दी है। ऐसा न करने पर उन्होंने कोर्ट जाने की बात कही है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को मौनी अमावस्या पर पहिया लगी पालकी में जाने पर जिला व पुलिस प्रशासन ने रोका था। जिसके बाद शंकराचार्य ने ऐलान किया था कि वो उसी स्थान पर तब तक रहेंगे जब तक प्रशासन उन्हें ससम्मान ले जाकर स्नान नहीं कराता। शंकराचार्य के इस ऐलान के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उन्हें नोटिस दिया, जिसमें कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा गया कि उन्होंने अपने बोर्ड पर शंकराचार्य कैसे लिखा, 24 घं...