जौनपुर, जून 11 -- खेतासराय। क्षेत्र के सोंगर गांव में बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। 24 घंटे में दो ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। पांच दिन से उपभोक्ता भीषण गर्मी का दंश झेलने को मजबूर हैं। विभाग के जिम्मेदार ओवरलोडिंग से तकनीकी खराबी बता रहे हैं। सोंगर विद्युत उपकेंद्र के सोंगर गांव में स्थापित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर सात जून को अचानक जल गया। ग्रामीणों की शिकायत पर अगले दिन विभाग ने दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा दिया। गांव निवासी इश्तियाक ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने के कुछ ही देर बाद ट्रांसफार्मर से धुआं निकलने लगा। शिकायत पर स्थानीय लाइनमैन ने ओवरलोडिंग की आशंका से कुछ उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटकर चेक किया तो ट्रांसफार्मर फिर भी काम नहीं कर पाया। ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटे में दो ट्रांसफार्मर जल...