जमशेदपुर, जून 2 -- शहर में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे है। बीते 24 घंटे में ही दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहला मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र का है जहां मधुसूदन अपार्टमेंट निवासी अमनप्रीत सिंह चीमा (34) ने फांसी लगा ली। घटना की जानकारी परिजनों को रविवार देर शाम तब लगी जब अमनप्रीत अपने कमरे से नहीं निकला। परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा तो पाया कि अमनप्रीत फंदे से लटका हुआ है। अमनप्रीत के चचेरे भाई गुरप्रीत ने बताया कि अमनप्रीत ऑनलाइन काम करता था। वह खुद को कमरे में बंद कर अकेला ही काम करता था। बीते कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में भी था। रविवार शाम तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो घर वालों ने दरवाजा तोड़ दिया। सिदगोड़ा में शादी के 14 साल बाद महिला ने की आत्महत्या इधर, सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुननगर निवासी मंजीत कौर (30)...