धनबाद, मई 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद में गुरुवार की शाम झमाझम बारिश और साथ में गिरे ओले ने गर्मी में सर्दी का अहसास करा दिया। देर शाम आई आंधी-बारिश की वजह से मौसम बदल गया। ठंडी हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी। बीते 24 घंटे में झारखंड के दुमका में सर्वाधिक 94 मिलीमीटर बारिश हुई। 68 मिलीमीटर बारिश के साथ धनबाद दूसरे नंबर पर रहा। मौसम विभाग ने यह आंकड़ा शुक्रवार को जारी किया। बारिश के साथ तेज आंधी ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया। गुरुवार की शाम चार बजे अचानक अंधेरा छा गया। तेज हवाएं चलने लगीं। पेड़ की टहनियां टूटकर सड़कों पर बिखर गईं। तेज हवाओं ने काफी नुकसान पहुंचाया। हाउसिंग कॉलोनी में तेज हवाओं की चपेट में आकर बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे रास्ता बंद हो गया। शहर में भी आंधी-बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया। गया पुल के नीचे पानी ...