कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। दिन की गर्माहट में कमी और रात की ठंडक में बढ़ोतरी के संकेत साफ दिख रहे हैं। अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पर ही स्थिर रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब दक्षिण-पश्चिमी हवा की जगह पछुआ हवा (पश्चिमी दिशा से आने वाली हवा) धीरे-धीरे अपना प्रभाव दिखाएगी, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन में और इज़ाफा होगा। 28 डिग्री रहा अधिकतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले में 28 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पछुआ हवा चलने के कारण आकाश साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा...