संभल, अप्रैल 10 -- संभल। गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले में बिजली संकट और गहराने लगा है। गांवों से लेकर शहर के मोहल्लों तक कई जगह ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं या तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़े हैं। शासन की स्पष्ट गाइडलाइन है कि खराब ट्रांसफार्मर को अधिकतम 24 घंटे के भीतर बदला जाए, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। जनपद के कई गांवों और कस्बों से शिकायतें मिल रही हैं कि ट्रांसफार्मर खराब हुए दो से तीन हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन न तो नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और न ही पुराने की मरम्मत हुई। शिकायत के लिए विभागीय नंबर 1912 पर कॉल करने के बाद भी कोई असर नहीं हो रहा है। उपभोक्ता बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं, लेकिन अफसर समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं दिखते। किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने से नलकूप बंद ...