नई दिल्ली, जून 24 -- ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि वह ईरान में इजरायल के साथ चल रहे संघर्ष के बीच सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते हैं। यह बयान ईरान में सत्ता परिवर्तन को लेकर ट्रंप का यू-टर्न दर्शाता है। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'अगर ऐसा हुआ तो हुआ, लेकिन मैं यह नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि स्थिति जल्द से जल्द शांत हो।' उन्होंने आगे कहा कि शासन परिवर्तन से अराजकता पैदा होती है और आदर्श रूप से वह इतनी अराजकता नहीं देखना चाहते। यह भी पढ़ें- आर्थिक लाभ या अमेरिका की दखल? ईरान-इजरायल युद्ध में क्यों नहीं कूदा रूस यह भी पढ़ें- ट्रंप बनने चले थे चौधरी, दोस्त ने ही दिया दगा; न इजरायल मान रहा बात; न ही ईरान डोनाल्ड ट्रंप...