अररिया, अगस्त 20 -- कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुरावगंज का रहने वाला था बदमाश जुरावगंज में पुलिस ने की छापेमारी, आरोपी फरार जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । सोमवार दोपहर बंधन बैंक के सामने हुई झपट्टामार की बड़ी वारदात का खुलासा जोगबनी पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर कर लिया। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर झपट्टा मारी गई रुपयों से भरी बैग बरामद कर ली है। इसे जोगबनी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। मामले के संबंध में बताया गया कि जोगबनी के चावल कारोबारी कर्मी से बाइक पर सवार दो झपट्टा मार अपराधियों ने पांच लाख रुपये से भरी बैग छीन ली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अनुसंधान के आधार पर पीछे बैठे अपराधी की पहचान की गई। जोगबनी पुलिस ने कोढ़ा थाना पुलिस से संपर्क कर आरोपी की पहचान अनीश यादव, पिता कन...