बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- 24 घंटे में छात्रों का ब्योरा एंट्री कराएं प्राचार्य, वरना रद्द होगी मान्यता 66 निजी स्कूलों ने यू-डायस पोर्टल पर डाटा नहीं किया अपलोड यू-डायस पोर्टल पर डेटा एंट्री नहीं करने पर समग्र शिक्षा डीपीओ ने दी अंतिम चेतावनी बीआरसी डाटा ऑपरेटरों को भी मिली चेतावनी, लापरवाही पर कटेगा मानदेय बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 66 निबंधित निजी विद्यालयों पर अपनी मान्यता खोने का खतरा मंडरा रहा है। इन स्कूलों द्वारा बार-बार अनुरोध के बावजूद यू-डायस पोर्टल पर अपने छात्रों और शिक्षकों का पूरा ब्योरा दर्ज नहीं किया गया है। इस लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) मो. शाहनवाज ने संबंधित विद्यालयों को 24 घंटे की अंतिम मोहलत दी है। स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे...