संतकबीरनगर, अगस्त 6 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। सीसीटीवी की मदद से दुधारा पुलिस ने बढ़यामाफी में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन चोरों को मंगलवार को लाइफ लाइन हॉस्पिटल जाने वाले रोड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी के 10 हजार रुपये बरामद किया। एसओ इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बढ़यामाफी गांव के रहने वाले अब्दुल मोतीन पुत्र मुर्तुजा हुसैन का आरोप है कि रविवार की रात वह अपने घर में भोजन करके सोए थे। वह अपनी जेब में 11 हजार रुपये निजी कार्य के लिए रखे थे। वह अपना कुर्ता टांग रखे थे। जब वह सो कर उठे तो देखे कि कुर्ता जमीन पर गिरा था। कुर्ता को उठा कर टटोले तो उसमें रखा 11 हजार रुपये गायब था। वह इधर-उधर काफी तलाश किए,लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब उसे यकीन हुआ कि अज्ञात व्यक्तियों के ...