बस्ती, अगस्त 30 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या की माने तो शुक्रवार की सायं करीब चार बजे नदी का जलस्तर 92.320 रिकॉर्ड किया गया जो कि खतरे के निशान 93.730 से 41 सेमी नीचे रहा। विभागीय अनुमान है कि नदी स्थिर है। विक्रमजोत ब्लाक क्षेत्र के 17 बाढ़ग्रस्त गांव में अब बाढ़ का पानी हट चुका है। वहीं सरयू नदी का जलस्तर धीमी गति से कम होने रहा है बीते 24 घंटे में मात्र चार सेमी नदी का पानी कम हुआ। ग्रामीणों के अनुमान के अनुसार नदी के जलस्तर में तेजी से कमी होने से तटहटी में धारा कटान करने का अंदेशा बढ गया है। ऐसे हालत मे सर्वाधिक खतरा नदी के किनारे बसे आबादी वाले गांवों कल्याणपुर, भरथापुर, संदलपुर, सरवरपुर और पकड़ी संग्राम गांव को होगी। जहां बाढ़ खंड बस्ती पहले से ही कटानरोधी कार्य करवा रहा है। मौजूदा हालत में बाढ़ग्रस्त ग...