देवघर, जून 12 -- करौं प्रतिनिधि रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय में प्रखंड के 134 विद्यालयों के सरकारी शिक्षकों सहायक अध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने की। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी भी मौजूद रहे। बैठक में मध्याह्न भोजन, पोशाक वितरण, ई-विद्यावाहिनी में उपस्थिति दर्ज करने, पुस्तक उठाव व वितरण करने, छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण सूची, शिक्षकों के लिए विद्यालय आने-जाने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने निर्देश दिया कि प्रखंड के 24 विद्यालयों द्वारा अबतक छात्रों के ई-विद्यावाहिनी में प्रोग्रेशन भरने का कार्य नहीं करने वाले विद्यालयों द्वारा 24 घंटे के भीतर कार्य पूरा नहीं किया गया तो जून माह...