मुंगेर, दिसम्बर 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सभागार में शनिवार को सत्र 2023-27 के यूजी सेमेस्टर-5 की इंटर्नशिप एवं शैक्षणिक विषयों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय कुमार ने की, जबकि संचालन कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने की। बैठक में विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश था। इस दौरान छात्रों की इंटर्नशिप व्यवस्था, अकादमिक गतिविधियों और उनसे जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूजी सेमेस्टर-5 के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप कुशल युवा केंद्र, योग केंद्र, नर्सिंग होम, कंप्यूटर प्रशिक्षण देने वाले निजी पंजीकृत संस्थानों एवं विभि...