धनबाद, मई 12 -- धनबाद 13 मई से बैंकमोड़ ओवरब्रिज में मरम्मति का काम चलेगा। इसे लेकर वैकल्पिक मार्ग में अतिक्रमण का हाल जानने नगर आयुक्त अपनी टीम के साथ निकले। उन्होंने हीरापुर से बरमसिया होते हुए हावाड़ा मोटर तक का निरीक्षण किया। बैंकमोड़ से हीरापुर तक भी गए। निरीक्षण के क्रम में कई दुकानें सड़क का अतिक्रमण कर बनी हुई थीं। नगर आयुक्त ने सभी दुकानदारों को 24 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मौके पर सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...